Rohit Sharma showed his angry face during the high-pressure second T20I against Bangladesh in Rajkot on Thursday. The 32-year-old was seen gesturing at the third umpire in the 13th over when the visitors were batting after the latter gave Soumya Sarkar not out in a decision. The replays showed that the sarkar was short by a distance but still “not out” appeared on the big screen. Rohit Sharma got angry on third Umpire's decision.
भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट टी20 मैच में खिलाड़ियों ने तो गलती की ही. मगर, इस मामले में अम्पायर भी पीछे नहीं रहे. युजवेंद्र चहल की एक गेंद पर सौम्या सरकार स्टंप आउट हुए. मगर, थर्ड अम्पायर ने पहले उन्हें नॉट आउट करार दिया. लेकिन, बाद में फैसला बदलकर आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले पर हर किसी को हैरानी हुई. दरअसल, बांग्लादेशी पारी के 13वें ओवर के दौरान यह वाकया हुआ. युजवेंद्र चहल की आखिरी गेंद क्रीज से बाहर निकलकर सौम्या सरकार ने उड़ाना चाहा. मगर, वह चूक गये. गेंद ने सौम्या को छकाया. बल्ले के साथ कोई भी सम्पर्क नहीं हुआ. इसके बाद रिषभ पंत ने विकेट के पीछे काम तमाम कर दिया.
#RohitSharma #TeamIndia #INDvsBAN #Rajkot