India will face Bangladesh in the second T20I here on Thursday with eyes firmly fixed on a series-levelling win after losing the first match at New Delhi by seven wickets. And it will be a special occasion for captain Rohit Sharma as he is all set to play his 100th T20I for India. The stand-in India captain will be playing his 100th T20I match at Rajkot. From 99 matches, Rohit has made 2452 runs, most for India, with four hundreds at a strike-rate of 136.7.
अपनी साख बचाने के लिए भारतीय टीम राजकोट के मैदान पर दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच आठ मुकाबले हुए थे. और भारत को सभी मैचों में जीत मिली थी. तीन मैचों की टी20 सीरिज में भारत इस समय 1-0 से पिछड़ रहा है. लिहाजा, टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है. घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के हाथों सीरीज हारने का डर भी है. ऐसे में इस निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएगी.
#INDvsBAN #TeamIndia #RohitSharma #MatchPreview