India vs Bangladesh, 2nd T20 : Rohit Sharma set to Play his 100th T20I Match in Rajkot | वनइंडिया

Views 19

A lot will be at stake when India lock horns against Bangladesh in second T20I of three-match series at Saurashtra Cricket Association Stadium in Rajkot on Thursday. India lost their first match against Bangladesh in Delhi. With Mushfiqur Rahim's 60 not out knock, Bangladesh Managed to win their first T20 Match against India and now they will be looking to clinch T20 Series also. Apart from this, Rohit Sharma set to play his 100th T20I match in Rajkot.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में होने वाले मुकाबले में इतिहास रचने उतरेंगे. जी हाँ, रोहित शर्मा मैदान पर उतरते ही ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लेंगे, जो आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने नहीं किया है. दरअसल, हिटमैन शर्मा ने अब तक टी20 क्रिकेट में कुल 99 मैच खेले हैं. ऐसे में राजकोट टी20 मुकाबला उनका 100वां इंटरनेशनल मैच होगा. अभी पिछले टी20 मैच में ही रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ा था. धोनी ने भारत के लिए कुल 98 मैच खेले हैं. बता दें, भारतीय महिला टी20 क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 100 टी20 मैच खेल चुकी हैं. अब इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है.

#INDvsBAN #Rajkot #RohitSharma #MSDhoni

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS