IPL 2021: Rohit Sharma breaks Suresh Raina's record, completed 100 fours against KKR |वनइंडिया हिंदी

Views 1.4K



Rohit Sharma go past 1000 runs against Kolkata Knight Riders, he is the first batsman to achieve the feat against a single team in IPL history.Kolkata won the toss and put Mumbai in to bat first at the Zyed Stadium in Abu Dhabi. KKR are unchanged for this game while MI have brought back captain Rohit Sharma in place of Anmol Singh.During this innings, Rohit also completed 100 fours against Kolkata, in doing so, Rohit broke Raina's record.



आईपीएल 2021 के 34 वें मैच में कोलकाता और मुंबई आमने-सामने थी, मैच के दौरान रोहित शर्मा ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर चौके के साथ आईपीएल में एक बेहद खास उपलब्धि हासिल की, 18 रन बनाते ही रोहित कोलकाता के खिलाफ 1000 रन पूरे कर लिए। वह एक टीम के खिलाफ आईपीएल में एक हजार रन बनाने वाले पहले पहले खिलाड़ी बन गए, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वार्नर है जिन्होने 943 रन पंजाब के खिलाफ बनाए है, तीसरे स्थान पर भी डेविड वार्नर ही है, वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ 915 रन बनाए, वहीं चौथे स्थान पर कोहली का नाम जिन्होने दिल्ली के खिलाफ 909 रन बनाए, रोहित ने इस पारी के दौरान कोलकाता के खिलाफ 100 चौके भी पूरे कर लिए, ऐसा करते ही रोहित ने रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया।


#IPL2021 #MIvsKKR #RohitSharma

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS