PM Modi के भेजे शुभकामना पत्र पर Abhay Chandwasia ने जताया आभार

IANS INDIA 2024-05-31

Views 36

यूपी के बाराबंकी के रहने वाले अभय चांदवासिया की कहानी को आईएएनएस ने प्रमुखता से आपतक पहुंचाया था। अभय चांदवासिया को बीते 20 सालों से खुद मोटर न्यूरोन डिसऑर्डर नाम की लाइलाज बीमारी से पीड़ित हैं और मौजूदा वक्त में 95 प्रतिशत तक शारीरिक अक्षमता के साथ जी रहे हैं लेकिन पीएम मोदी के प्रति उनकी दीवानगी ऐसी है कि इतनी विषम परिस्थितियों में भी पीएम मोदी के व्यक्तित्व को उन्होंने कविता के माध्यम से कलमबद्ध कर दिया। हाथ की कुछ उंगलियों को कम्प्यूटर के माउस पर चलाकर पीएम मोदी के लिए उन्होंने ऐसे शब्द गढ़ डाले कि प्रधानमंत्री मोदी ने खुद चिट्ठी भेजकर अभय चांदवासिया का अभिवादन स्वीकार किया। अब अभय चांदवासिया ने भी पीएम मोदी के इस पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे प्रधानमंत्री का पत्र प्राप्त हुआ। जिस प्रकार ह्रद्य से निकली सच्ची पुकार ईश्वर तक पहुंचती है वैसे ही मेरी बात, एक भारतीय की आवाज प्रधानमंत्री जी तक पहुंची और उन्होंने मेरा जिस तरह मान बढ़ाया है मैं किन शब्दों में उनका धन्यवाद करूं।

#AbhayChandwasia #PMNarendraModi #AbhayChandwasiaPoetry #Barabanki #UttarPradesh #PMModiLetter

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS