बोकारो: झारखंड के बोकारो के चिरा चास में ग्रामीणों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के उत्थान, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ ही बेघरों को उनका अपना घर दिया है। ग्रामीण तमाम योजनाओं के लिए पीएम मोदी का आभार भी जताते हैं। चुनाव के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दी जा रही राशि पर भी महिलाओं ने सवाल उठाए और कहा कि चुनाव के समय ही वो लाभ क्यों दे रहे हैं पहले से जेएमएम ने ये योजना क्यों नहीं चलाई।
#pmawasyojana #centralgovernmentscheme #modigovernment #pmmodischeme #bokaro #jharkhandnews