जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी द्वारा जम्मू डिवीजन का उद्घाटन करने पर कहा कि आज जम्मू के लोगों, जम्मू के राजनीतिक दलों और जम्मू के औद्योगिक क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। यह इस क्षेत्र की लंबे समय से मांग रही है। जम्मू को रेल से जोड़ने की मांग वर्षों से थी। आजादी के समय रेलवे केवल पठानकोट तक ही पहुंचती थी और 1952 में इसका विस्तार जम्मू तक हुआ लेकिन आगे कोई विकास नहीं किया गया। लोगों ने लगभग मान लिया था कि रेलवे ट्रैक को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। हालांकि, मोदी जी के नेतृत्व में हमने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण होते देखा, जो कभी असंभव लगता था।
#jammu #kashmir #railway #raildivision #pmmodi #indianrailway #kanyakumari #udhampur #srinagar #railproject #bjp #omarabdullah
Keywords: Jammu Kashmir, Indian Railway, Udhampur, Srinagar, CM Omar Abdullah