उधमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 115वें एपिसोड में 70 वर्षीय सारंगी वादक कलाकार गौरीनाथ का जिक्र किया था। वो अपनी पारिवारिक विरासत के रूप में मिली 100 साल पुरानी सारंगी को बजाते हैं। उनकी सारंगी की धुन हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देती है। कुछ दिन पहले पीएम मोदी की ओर से उन्हें नई सारंगी भेंट स्वरूप भिजवाई गई थी। जिसके लिए गौरीनाथ ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है। इसके लिए गौरीनाथ ने पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह का भी आभार जताया है। उन्होंने अपनी पारंपरिक सारंगी के बारे में कहा कि यह सारंगी बहुत पुरानी है और यह पीढ़ियों से मेरे परिवार में चली आ रही है। मैं लोगों के घर जाता हूं और सारंगी बजाता हूं।
#sarangi #pmmodi #mannkibaat #gorinath #drjitendrasingh #udhampur #jammukashmir