मन की बात के 116वें एपिसोड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे युवा साथी पूरी संवेदनशीलता के साथ इस काम में हिस्सा ले रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। आज बच्चों की शिक्षा को लेकर कई प्रयोग किए जा रहे हैं। कोशिश यह है कि बच्चों में रचनात्मकता बढ़े और किताबों के प्रति प्रेम बढ़े। कहा जाता है कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं और अब इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए लाइब्रेरी से बेहतर जगह और क्या हो सकती है?
#mannkibaat #pmmodi #viksitbharat #116episode #narendramodi #bjp #oralhistoryproject #indianhistory #history #youngmind #india