मन की बात के 116वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका बहुत बड़ी है। जब युवा दिमाग देश के भविष्य के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए एक साथ आते हैं, तो ठोस रास्ते सामने आते हैं। आप जानते हैं कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। अगले साल स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती है और इसे बहुत ही खास तरीके से मनाया जाएगा। 11 और 12 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में युवा विचारों की एक भव्य सभा आयोजित की जाएगी, जिसे विकसित भारत युवा नेता संवाद कहा जाएगा।
#mannkibaat #pmmodi #viksitbharat #116episode #narendramodi #bjp #mannkibaatepisode #vivekanandjayanti #swamivivekanand #bharatmandapam #youngmind #india