Chhath Puja 2022 : छठ पूजा पर उगते सूर्य को अर्घ्य देते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां । *Religious

Boldsky 2022-10-30

Views 99

छठ का महापर्व तीन दिन तक मनाया जाता है। छठ पूजा को सूर्य षष्ठी भी कहते हैं। इस तीन दिवसीय त्योहार में छठी मैय्या और सूर्य देव की उपासना की जाती है। छठ की शुरुआत नहाय-खाय से होती है। छठ पूजा के दूसरे दिन खरना होता है। इस दिन अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है। इसके बाद तीसरे दिन संध्या अर्घ्य पूजन और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। इस बार उगते सूर्य को 31 अक्टूबर को अर्घ्य दिया जाएगा। कहते हैं कि उगते सूर्य को अर्घ्य देते समय कुछ विशेष नियमों का ख्याल रखना पड़ता है।

The festival of Chhath is celebrated for three days. Chhath Puja is also called Surya Shashthi. In this three-day festival, Chhathi Maiyya and Sun God are worshipped. Chhath begins with Nahay-Khay. Kharna is held on the second day of Chhath Puja. There is a tradition of offering Arghya to the setting sun on this day. After this, Sandhya Arghya Puja is performed on the third day and Arghya is offered to the rising Sun on the fourth day. This time the rising sun will be offered Arghya on October 31. It is said that some special rules have to be taken care of while offering Arghya to the rising sun.

#ChhathPuja2022

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS