Chhath Puja ended on Saturday by offering arghya to the rising sun across the country. Devotees broke a 36-hour fast on the last day of the four-day Chhath Puja at the river ghats, including Patna in Bihar, Ranchi in Jharkhand, and Varanasi, Gorakhpur and Lucknow in Uttar Pradesh. With this, this four-day festival of folk faith was concluded this morning.
देशभर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा शनिवार को समाप्त हो गई. बिहार के पटना, झारखंड के रांची तथा उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गोरखपुर और लखनऊ समेत अन्य जगहों पर नदी के घाटों पर चार दिवसीय छठ पूजा के अंतिम दिन श्रद्धालओं ने सूर्य को अर्घ्य देने के बाद 36 घंटे का निर्जला व्रत तोड़ा। इसी के साथ लोक आस्था का ये चार दिवसीय पर्व आज सुबह संपन्न हो गया।
#ChhathPuja2020 #BiharNews #NitishKumar