Chhath Puja 2020 : Jharkhand में तालाब और नदी किनारे छठ पूजा पर रोक, गाइडलाइंस जारी | वनइंडिया हिंदी

Views 368

The risk of corona virus is still not avoided across the country, so efforts are being made to deal with this disease at all levels. In such a situation, the Jharkhand government has now issued guidelines regarding Chhath Puja. In which it has been said that to prevent the corona virus this year, worship will not be organized on the banks of rivers, ponds and other water sources, nor will any cultural or music programs be organized in any way.

देशभर में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है, ऐसे में इस बीमारी से हर स्तर पर निपटने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में अब झारखंड सरकार ने छठ पूजा को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए इस साल नदियों, तालाबों एवं अन्य जल स्रोतों के तट पर पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा ना ही यहां किसी तरह कोई सांस्कृतिक या संगीत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

#ChhathPuja2020 #Bihar #Jharkhand

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS