Today is the third day of Chhath Puja. The first Arghya will be given to Suryadev this evening. It is called Sandhya Arghya. After this, worship is done with the law. The next day i.e. on 21 November Saturday, Chhath festival will be concluded with the morning arghya to the rising sun. Let's know the importance of Sandhya Arghya on the third day of Chhath Puja and the auspicious time of Sandhya Arghya ....
आज छठ पूजा का तीसरा दिन है. आज शाम को सूर्यदेव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इसे संध्या अर्घ्य कहा जाता है. इसके पश्चात विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है. अगले दिन यानी कि 21 नवंबर शनिवार को उगते सूर्य शुरू को प्रात:कालीन अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का समापन होगा. आइए जानते हैं छठ पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्घ्य का महत्त्व और संध्या अर्घ्य का शुभ मुहूर्त....
#ChhathPuja #SandhyaArgh