Chhath Puja 2022: छठ पूजा संध्या अर्घ्य समय 2022 | छठ पूजा तीसरा दिन अर्घ्य मुहूर्त 2022 |*Religious

Boldsky 2022-10-29

Views 1

छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर शुक्रवार से हो चुकी है। 29 अक्टूबर को खरना है। 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, उसके अगले दिन सुबह यानी 31 अक्टूबर को उदयगामी यानी उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन होगा। इस पर्व की शुरुआत नहाय-खाय के दिन 28 अक्टूबर से शुरू हुई है। छठ सूर्य उपासना और छठी माता की उपासना का पर्व है। हिन्दू आस्था का यह एक ऐसा पर्व है, जिसमें मूर्ति पूजा शामिल नहीं है। इस पूजा में छठी मईया के लिए व्रत किया जाता है। यह व्रत कठिन व्रतों में से एक माना जाता है।

Chhath Puja has started from Friday, October 28. Kharna is on 29 October. On 30th October, Arghya will be offered to the setting sun, the next morning on 31st October, Chhath Puja will end by offering Arghya to the rising sun. The beginning of this festival started from October 28 on the day of Nahay-Khay. Chhath is the festival of sun worship and worship of the sixth mother. This is one such festival of Hindu faith, which does not include idol worship. In this puja, a fast is observed for the sixth month. This fast is considered one of the toughest fasts.

#ChhathPuja2022 #ChhathPujaSandhyaArghSamay

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS