Third day is the main day of Chhath festival which is on 10th November 2021. In this, Ardhya is offered to the Sun God in the evening on Shashti Tithi. Before offering Arghya to the Sun, people gather on the banks of the rivers and decorate the soup in bamboo baskets with fruits, thekua, laddus and other worship materials. Vrati worships Chhathi Mai and offers prayers to the Sun and prays for the happiness and prosperity of her family.
तीसरा दिन छठ पर्व का मुख्य दिन होता है जो इस साल 10 नवंबर 2021 को है। इसमें षष्ठी तिथि पर शाम के समय सूर्यदेव को अर्ध्य दिया जाता जाता है। सूर्य को अर्घ्य देने से पहले नदियों के किनारे लोग एकत्रित होकर बांस की टोकरी में फल, ठेकुआ, लड्डू और अन्य पूजन सामग्री को सूप में सजाया जाता है। व्रती छठी माई की पूजा करती हैं और सूर्य को अर्घ्य देते हुए अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करती है। छठ पूजा 10 नवंबर 2021:संध्या अर्घ्य समय 10 नवंबर (संध्या अर्घ्य) सूर्यास्त का समय : 05:30 11 नवंबर (उषा अर्घ्य) सूर्योदय का समय : 06:40 ।
#ChhathPuja2021