Chaiti Chhath Puja 2021 begins from 16 April 2021 with Nahay Khaye . In the evening of 18 April 2021, the setting sun will be worshiped and the first arghya will be given to the sun god. This Arghya is also called Sandhya Arghya. The Sun God and the sixth maiya are worshiped before offering arghya. Chhath Vrat is considered to be one of the most difficult fasts. In this, women keep a 36-hour Nirjala vow for the well-being of their well-wishers and children. Chhath Puja begins with Nahay Khay on Chaturthi Tithi and ends after offering Arghya to the rising sun on the day of Saptami. Know Chaiti Chhath Puja Sandhya Arghya Vidhi.
Chaiti Chhath 2021: लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व ‘चैती छठ’ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. शाम को डूबते सूर्य की उपासना की जाएगी और सूर्य देव को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. इस अर्घ्य को संध्या अर्घ्य भी कहते हैं. अर्घ्य देने से पहले सूर्य देव और छठी मइया की पूजा की जाती है. छठ व्रत को सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है. इसमें महिलाएं अपने सुहाग और संतान की मंगल कामना के लिए 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती हैं. छठ पूजा का प्रारंभ चतुर्थी तिथि को नहाय खाय से होता है और सप्तमी के दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद समाप्त होता है. जानें चैती छठ संध्या अर्घ्य विधि ।
#ChaitiChhathPuja2021 #SandhyaArghyaVidhi