#Jind #SchoolBus #Crushed
Jind के Narwana के Village Hamirgarh में शनिवार को Private School Bus की चपेट में आने से एक Child की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से चालक फरार है।