#Rewari #Accident #Girl #SchoolBus
Rewari में Wednesday सुबह एक high speed private school bus
ने छठी कक्षा में पढ़ने वाली Student को Crushed दिया। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। वहीं गुस्साए लोगों ने रेवाड़ी-शाहजहांपुर मार्ग पर बच्ची का शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।