#Jind #Accident #Kandla #6PeopleDied #17Injured
Haryana में horrific accident हो गया। Jind में Truck और Pickup की collided गई। इसमे पिकअप सवार Six People की मौके पर Died हो गई, जबकि 17 People गंभीर रूप से Injured हैं। मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सभी परिवार के मुखिया की मौत के बाद Haridwar se से bones immersed करके लौट रहे थे। Jind-Chandigarh Road पर Village Kandla के पास Tuesday सुबह Road Accident हुआ। Truck और पिकअप की टक्ककर हो गई। टक्क।र इतनी जबरदस्तd थी कि आवाज आसपास के गांव में भी सुनाई दी। सभी हिसार जिले के गांव नारनौंद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।