#Jind #Haridwar #Bus #HaryanaRoadways
Jind से Haridwar जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए Jind Depot ने Two Bus चलाने का फैसला लिया है। इससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। एक बस जींद से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर Haridwar के लिए चलेगी तो दूसरी बस सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी। Jind से Panipat, Shamli व muzaffarnagar होते हुए Bus Haridwar पहुंचेगी। वापसी में आते हुए एक बस हरिद्वार से दोपहर साढ़े 12 बजे तो दूसरी बस एक बजकर 30 मिनट पर चलेगी।