#Jind #RoadwaysBus #SteeringFailed
जींद के गांव बुराडेहर के पास रोडवेज बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। रोडवेज चालक ने अपनी सूझबूझ और तत्परता के चलते बस को खेतों में उतार दिया। जिससे बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। बाद में यात्रियों को दूसरी बस में बैठा कर जींद पहुंचाया गया।