Jind Pilgrims Who Went To Amarnath Missing|अमरनाथ गए जींद के श्रद्धालु लापता|Amarnath Yatra Accident

Amar Ujala 2022-07-09

Views 4

#Jind #Amarnath #Pilgrims #CloudBurst
Jind से Amarnath गए Pilgrims के फोन बंद आ रहे हैं। फोन बंद आने से परिजनों की धड़कनें बढ़ गई हैं। हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर रहे हैं, लेकिन कोई सही जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसे में उनकी चिंता बढ़ती जा रही है। Amarnath Yatra के लिए जींद से अब तक 417 लोगों ने मेडिकल करवाया। बीते कल यानि शुक्रवार को अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोग अभी लापता हैं।

Share This Video


Download

  
Report form