The second season of the Indian Premier League 2021 is to begin from September 19 and all the teams have started their preparations for this, on September 15, the players of RCB played an intra squad practice match, in which Harshal Patel XI and Devdutt. The match was played between Padikkal XI, RCB A's batsman AB de Villiers batted fiercely in the match, ABD hit a quick century in the practice match, ABD hit 10 sixes and seven fours during the innings of 104 runs.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे सीजन का आगाज 19 सितंबर से होना है और इसको लेकर तमाम टीमों ने अपनी- अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, 15 सितंबर को आरसीबी के खिलाड़ियों ने इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें हर्षल पटेल इलेवन वही दूसरी और देवदत्त पड्डीक्कल इलेवन के बीच मैच खेला गया, मैच में आरसीबी ए के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का बल्ला जमकर गरजा, एबीडी ने प्रैक्टिस मैच में ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ डाली, एबीडी ने 104 रनों की पारी के दौरान 10 छक्के और सात चौके जड़े।
#IPL2021 #ABD #PracticeMatch