AB de Villiers believes Royal Challengers Bangalore Captain Virat Kohli sets the right example by leading from the front, adding that RCB has a good chance of winning its maiden IPL title season. The former South Africa captain believes RCB have a good chance of ending their title drought this season. RCB, the losing finalists in 2009, 2011 and 2016, take on the SunRisers Hyderabad in their opening game on Monday, September 21.
आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईपीएल की जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. युएई में शुरू हो रहे आईपीएल टूर्नामेंट में इस बार डिविलियर्स को उम्मीद है कि आरसीबी की टीम खिताब जीत हासिल करेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत में डिविलियर्स बोले, 'मुझे लगता है कि आईपीएल के बारे में एक महीने पहले ही चीजें साफ हो गई थी. बीसीसीआई ने आईपीएल को शुरू करने में शानदार काम किया है. हमारी टीम टूर्नामेंट खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं.
#ABDeVilliers #ViratKohli #RCB