Royal Challengers Bangalore finish at 205/3 in 20 overs and after the initial onslaught from Kohli and de Villiers, Stoinis gives finishing touches to the innings with a quick fire 28 off 13 deliveries. Earlier, Kolkata Knight Riders won the toss and opted to field first against Royal Challengers Bangalore at the MA Chinnaswamy Stadium in Bengaluru. Sunil Narine returned for the visiting team while RCB couple of changes as Pawan Negi and Tim Southee came in place Umesh Yadav and Shimron Hetmyer respectively.
विराट कोहली (84) और एबी डीविलियर्स (63) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बैंगलोर ने इंडियन टी-20 लीग के 17वें मुकाबले में कोलकाता के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। विराट ने 49 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे विकेट के लिए उन्होंने डीविलियर्स के साथ मिलकर 108 रनों की साझेदारी की।
#IPL2019 #ViratKohli #ABdeVilliers