आरसीबी कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में विराट और अनुष्का शाम के वक्त अटलांटिस द पाम, रिसॉर्ट्स के सामने समुद्र में स्विमिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर शेयर कर कोहली ने फोटो क्रेडिट में डिविलियर्स का नाम कैप्शन में लिखा है. कोहली के द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Cricketer Virat Kohli shared a sweet photo with his wife, actor Anushka Sharma, on Instagram. His Royal Challengers Bangalore teammate AB de Villiers captured them in silhouette, taking a dip in the sea and gazing lovingly into each other’s eyes.Virat captioned the picture with heart and sunset emojis. The post crossed a million likes within minutes, with compliments pouring in in the comments section.
#ABdeVilliers #ViratKohli #AnushkaSharma