Go Green match against Gujarat, the duo broke their own record of 215 runs partnership. It stands to be the highest run partnership for any wicket in the IPL history. During their marathon run, they hit 20 huge sixes together and gave no chance to the bowlers whatsoever. RCB went on to score a mammoth score of 248 runs. Interestingly, it was the first instance where two batsmen had scored centuries in an IPL game. Kohli struck 109 at an impressive strike rate of 198, while De Villiers hit 129 runs at a destructive strike rate of 248.
14 मई 2016, ये वो तारिख है, जब दिवाली से पहले भारत में दिवाली मनाई गयी थी. चिन्नास्वामी स्टेडियम में छक्कों के पटाखे फूटे थे. और नजारा पूरे देश ने देखा था. एबी डिविलियर्स और कोहली की जोड़ी ने मिलकर 229 रनों की साझेदारी की थी और गुजरात लायंस के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की थी. ये मैच आईपीएल इतिहास के सबसे यादगार मैचों में से एक है. क्योंकि गेंदबाजों के लिए उस दिन चिन्नास्वामी की पिच कब्रगाह बन गयी थी. जो भी आया सबको एबी और कोहली ने मिलकर धोया. दोनों बल्लेबाजों ने शतक भी लगाए. इसी सिलसिले में आज हम आपको उस मैच की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं कि आखिर हुआ क्या था उस मैच में.
#ViratKohli #ABD #RCBvsGL