AB de Villiers and Harshal Patel came up with heroic performances to help Royal Challengers Bangalore register a 2-wicket win over defending champions Mumbai Indians in the season opener at the MA Chidambaram Stadium in Chennai on Friday. RCB kick off their IPL 2021 campaign with a thrilling 2-wicket win over the defending champions Mumbai Indians. MI continue their tradition of losing IPL openers as they run out of steam in the final overs of the Chennai thriller.
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन का आगाज शानदार हुआ है, पहले ही मुकाबले में इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने शानदार जीत दर्ज की, कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए। बेंगलुरू ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर दो विकेट की रोमांचक जीत दर्ज की। बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली, मैक्सवैल और एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी की वही हर्षल पटेल ने मैच में पांच विकेट हासिल किए।
#IPL2021 #MIvsRCB #MatchHeroes