AB de Villiers remained unbeaten on 55 as he and Shivam Dube took RCB to 201/3 in 20 overs, setting Mumbai Indians a target of 202 to win. Devdutt Padikkal was dismissed for 54 as he skied one from Trent Boult to Kieron Pollard at long-on. AB de Villiers and Shivam Dube in the end went wild to ensure that they set up a challenging 202-run target against a strong Mumbai Indians batting line up.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दसवां मैच दुबई के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इस तरह जीत के लिए मुंबई के सामने 202 रन का टारगेट है। आखिरी ओवर में शिवम दूबे और एबी डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, एबी ने 24 गेंदों पर 54 रन बनाए वहीं दूबे ने 10 गेंदों पर 27 रन बनाए।
#MIvsRCB #ABdeVilliers #ShivamDube