AB De Villiers hits ball out of the stadium for a six with one hand , Three Back to back maximums for de Villiers, ball landed on the roof, An above-waist full toss - not called a no-ball though. de Villiers, surprised by the height of the ball, takes his eyes off the ball, but managed to heave it over long leg. The final one has gone outside the stadium. That too off one hand. Simply sensational.
एबी डीविलियर्स (82*) और मार्कस स्टोइनिस (46*) की 121 रन की नाबाद साझेदारियों की बदौलत बैंगलोर ने बुधवार को इंडियन टी-20 लीग के 42वें मुकबाले में पंजाब के सामने जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य रखा, पारी के 19 वे ओवर में एबी डीविलियर्स ने 21 रन बटोरे जिसमें शमी को लगातार तीन छक्के भी मारे, ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर छक्के जड़े, ओवर के पांचवी गेंद पर एबी डीविलियर्स ने शमी को इतना बड़ा छक्का मारा की गेंद सीधे स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी।
#IPL2019 #RCB #KXIP #ABDeVilliers #MdShami