उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ शुरू किया गया है। उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए 9 दिनों तक ये यज्ञ चलेगा। नाथ सम्रदाय से ताल्लुक रखने वाले संत आदित्य नाथ योगी के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके अनुयायी और नाथ सम्प्रदाय के कई संत अब मुख्य मंत्री की स्वास्थ्य कामना के लिए उज्जैन के बगलामुखी मंदिर में मिर्ची यज्ञ कर रहे हैं। इस यज्ञ में बैठे सभी लोगों ने कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया और बिना मास्क के सोशल डिस्टेन्सिंग का भी पालन नहीं करते हुए नजर आये। यहां कोविड गाइड लाइन की धज्जियां उड़ती नजर आई।