लखीमपुर खीरी:-पलिया तहसील के ग्राम पढ़ुआ में पूर्व प्रधान ने उड़ाई कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां,भीड़ के साथ निकाली रैली,पत्नी को प्रधान बनाने की जुगत में उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां,महिलाओं व बच्चों सहित बड़ी संख्या में भीड़ के साथ गांव में निकाली रैली,लगातार जिले सहित तहसील में बढ़ रहे हैं कोरोना के मरीज, बेपरवाह दिखे प्रधानी के प्रत्याशी पति रामसहाय,पढ़ुवा में रैली निकालने का वीडियो हो रहा वायरस, जान पर अंजान बने तहसील अधिकारी।