सांसद मेनका गांधी के स्टाल पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

Bulletin 2020-05-22

Views 10

सुलतानपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले यात्रियों को पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी के सौजन्य से स्टाल लगाकर भोजन, जलपान एवं छोटे बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। जिस पर भाजपाई और आने वाले यात्री जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है। लेकिन स्टेशन अधीक्षक से लेकर पुलिस और प्रशासन तक के अधिकारी सत्ता के आगे बेबस नजर आ रहे हैं। सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने बताया कि आने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ी संख्या - 09375 जो गुजरात के भारूच स्टेशन से प्रवासी भाइयों को लेकर आज सुबह 8 बजे सुल्तानपुर पहुंची उसमें कुल 1402 प्रवासी आये। जिसमें से 190 सुलतानपुर जनपद के 1188 अन्य जनपदों के तथा 5 बिहार, 9 झारखंड और 10 नेपाल के यात्री थे। सभी प्रवासी को सांसद मेनका गांधी के सौजन्य से तहरी व बच्चों को दूध उपलब्ध कराया गया। वही अमृतसर से चलकर सुलतानपुर स्टेशन पहुंची गाड़ी संख्या- 4476 एवं लोकमान्य तिलक स्टेशन से चलकर सुलतानपुर स्टेशन पहुंची गाड़ी संख्या-01914 से घर लौट रहे हजारों प्रवासी मजदूरो को सांसद मेनका गांधी द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में लगाये गये स्टाल से भरपेट भोजन तहरी व बच्चों के लिए दूध परोसा गया। भोजन व जलपान करने के बाद प्रवासी मजदूर परिवहन निगम की बसों से अपने गंतव्य को रवाना हुए। रणजीत कुमार ने कहा मेनका गांधी के सौजन्य से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले प्रवासी भाइयों को पौष्टिक तहरी व बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था अनवरत चलती रहेगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS