जनपद शामली के थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव बिरालियान में 2 शादी थी जिसको लेके लोगों में कुछ ज्यादा ही उत्साह देखने को मिला जिसमे लोगो को प्रसासन का जरा सा भी डर नही हैं। दरसअल कुछ दिन पहले गांव बिरालियाँन में ही बॉम्बे से आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, जिसमे शामली जिला अधिकारी के निर्देशसानुसार बिरालियान के एक मोहल्ले को चिन्हित कर हॉटस्पॉट कर दिया था और आज भी वह मोहल्ला हॉटस्पॉट है बावजूद इसके यहां लोग अपनी मनमानी करते नज़र आ रहे हैं करीब सैकड़ों लोगों ने आज ढोल डापडो के साथ नाच गाना कर सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं जिसमे कही न कही प्रसासन पर भी सवाल खड़ा होता है लोगो के मन में सायद ये सवाल है कि या तो जिले से करोना खत्म हो गया है या लोग इस महामारी को मानना नही चाहते ये गांव अहमदगढ़ चौकी के निकट भी आता है जहां नए चौकी प्रभारी दिग्विजय सिंह आए हैं अब देखना होगा कि प्रभारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं।