गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर शोशल डिस्टेंस की खुले आम उड़ रही धज्जियां

Bulletin 2020-05-18

Views 9

मंदसौर के दलोदा छेत्र में किसान गेहूं उपार्जन को लेकर हो रहे परेशान, कई दिनों से किसानो के गेहूं का तोल नहीं हो रहा। गेहूं उपार्जन को लेकर किसानो ने सरकार की बड़ी लापरवाई बताई। किसानो ने बताया कि मोबाइल पर मैसेज कर वेयर हाउस पर बुलवालिया जाता लेकिन कई दिनों तक गेहूं कि तोल नहीं किया जाता । दरअसल मंदसौर जिलें के गांव धमनार , अफजलपुर, गुदियाना , एलची के किसानो ने बताया कि हमारे मोबाईल पर मैसेज आया जिसके बाद हम लोग गेहूं लेकर बताए गए स्थान सिद्धिविनायक वेयर हाउस पर पहुंचे। ट्रेक्टर लाईन में लगाने पर 4/5 दिन बाद भी हमारे गेहूं का तोल नहीं हुआ। जिसके बाद अफजलपुर सोसायटी शाखा के किसानो को दलोदा कृषि उपज मंडी भेज दिया गया। वहां पर भी किसानो को पुनः लाईन में लगना पड़ा। आक्रोशित किसानो ने बताया कि अभी देश कोरोना वाइरस चल रहा है और देश का प्रधान मंत्री शोशल डिस्टेंस और घर पर रहने की सलाह देते है मगर इस तरह केसे होगा नियम का पालन। जितने किसानो का के गेहूं के तोल हो सके उतने ही किसानो को मेसेज कर बुलाना चाहिए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS