जनपद शामली के कांधला कस्बे में एक राशन डीलर सोशल डिस्ट्रेसिंग का उल्लंघन करता नजर आया। राशन डीलर अपनी राशन की दुकान पर भीड़ इकट्ठी कर राशन वितरित कर रहा है। दरअसल, आपको बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन का लॉक डाउन रखा है जिसके बावजूद लोगों से अपील की गई है कि घरों में रहे और सुरक्षित रहे और किसी भी तरह बैंक या दुकान से सामान खरीदने के दौरान सोशल स्टेशन बनाकर रखें। मगर जनपद शामली के कांधला कस्बे में एक राशन वितरण के दौरान अपनी दुकान पर भीड़ जमा कर दी और सोशल डिस्ट्रेसिंग का उल्लंघन किया। राशन डीलर पर प्रधानमंत्री की अपील का कोई भी असर नहीं देखा और ना ही राशन डीलर ने कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी का खौफ है।