शाजापुर। शहर के प्रमुख बड़ा चौक में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। खास बात यह है कि आयोजन में बहुत कम संख्या में श्रोता मौजूद है। आयोजकों द्वारा साउंड सिस्टम के माध्यम से क्षेत्र में साउंड लगाए हैं। जिनके माध्यम से इलाके के लोग अपने घरों में मौजूद रहकर ही सुंदरकांड पाठ का आनंद ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि होली त्यौहार पर शहर के बड़ा चौक क्षेत्र में 5 दिनों तक लगातार आयोजन होते हैं। जिनमें बड़ी संख्या में लोग आते हैं किंतु इस बार कोरोना वायरस के कारण यहां पर लोगों की मौजूदगी नहीं है।