शाजापुर। शहर के प्रमुख क्षेत्र बड़ा चौक में होली का उत्साह देखने को मिल रहा है ।हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के कारण होली पर कोई भी बड़े आयोजन नहीं हो रहे हैं। किंतु सांकेतिक रूप से त्योहार मनाया जा रहा है। शहर के बड़ा चौक में होली उत्सव समिति, भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने गुलाल से होली खेली। यहां इन लोगों ने ढोल ढ़माकों पर जमकर डांस भी किया। सभी ने एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं भी दी।