शाजापुर। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होली त्यौहार का उत्साह और रंग फीका हो गया है। बावजूद बच्चों में त्यौहार को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को दिनभर बाजार में पिचकारी और रंग गुलाल की बिक्री हुई। खास तौर पर बच्चे पिचकारिया और रंग गुलाल खरीदते हुए देखे गए। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन ने त्यौहार पर किसी भी तरह का जुलूस, बड़े कार्यक्रम या गैर आदि निकालने पर प्रतिबंध लगाया है।