प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने की अपील देशवासियों से की थी। इसी कड़ी में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अनूठी पहल करते हुए अपनी ओर से फुटकर विक्रेताओं की दीपावली को खुशियों से भरपूर बनाने का संदेश दिया है। पर्व के मद्देनजर इंदौर में सांसद ने वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए राजवाड़ा पर फुटकर विक्रेताओं से खरीदारी की।सांसद ने खरीदारी के जरिये फुटकर विक्रेताओं का हौसला बढ़ाया। वही जनप्रतिनिधियों को देखकर आम लोगों ने भी फुटकर विक्रेताओं से ही खरीदारी का फैसला भी लिया। इस दौरान सांसद लालवानी ने राजवाड़ा क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित करने की अनुशंसा की है ताकि त्यौहारी सीजन में फुटकर व्यापारी भी सुचारू रूप से व्यापार व्यवसाय कर सकें, गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की वजह से पहले ही व्यापार व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो चुका है, अब त्यौहारी सीजन में व्यापार में बढ़ोत्तरी ने लोगों की उम्मीद एक बार फिर बांध दी है।