शाजापुर। शहर के बड़ा चौक में भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराढा ने होली की पूजन अर्चना की और आग लगाकर होलिका दहन किया। इस दौरान होली उत्सव समिति के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय शहर में बड़ा चौक में होलिका दहन किया जाता है और यहां पर 5 दिन तक लगातार आयोजन होते हैं। किंतु इस बार कोरोना संक्रमण के कारण आयोजन स्थगित कर दिए गए हैं। यहां पर देर रात को एडिशनल एसपी आरएस प्रजापति भी पहुंचे थे। उन्होंने भी मौके पर मौजूद लोगों को होली की शुभकामनाएं दी।