शाजापुर। शिवरात्रि के मौके पर शहर के बड़ा चौक क्षेत्र में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गायक कलाकार भगवान भोलेनाथ के भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं। मौजूद लोग कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बड़ा चौक में मां भगवती दुर्गा एवं भोलेनाथ का मंदिर स्थापित है। यहां पर शिवरात्रि के मौके पर उत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया था और बुधवार की शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।