शाजापुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान एवं उन्हें सुरक्षित माहौल देने के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में सेफ्टी वॉक का आयोजन किया गया। सेफ्टी वॉक शासकीय उत्कृष्ट हायरसेकेंडरी विद्यालय से प्रारंभ होकर पोस्ट आफिस में कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। सेफ्टी वॉक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया सहित अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत बालिकाओं के पूजन के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया तथा उपस्थित सभी अतिथियों एवं महिलाओं के प्रति सहायक संचालक सुभाष जैन ने आभार व्यक्त किया।