Virat Kohli-led India on Wednesday moved to the second spot in ICC T20I Team Rankings. India is already the number one ranked Test team while the side is ranked second in the 50-over format.India skipper Virat Kohli has maintained his sixth spot in the batting rankings for the shortest format. England skipper Eoin Morgan has also maintained his tenth spot in the rankings.
आइसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर चली गई है। वहीं टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में जहां पहले स्थान पर है तो वहीं वनडे रैंकिंग में ये टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हार मिली थी और इसके बाद आरोन फिंच की कंगारू टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गई है और वो भारत से सिर्फ एक ही अंक पीछे है। इंग्लैंड टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर है और उसके भारत से सात अंक ज्यादा हैं।
#ICCT20IRankings #ViratKohli #RohitSharma