शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में जंगल से भटक कर हिरण का एक बच्चा शहरी क्षेत्र में आ गया जिससे कुत्तों ने उसे घेर लिया और जगह जगह नोच कर घायल कर दिया। कुत्तों के बीच फंसे हिरण के बच्चे को देखकर युवा कौन है हिम्मत दिखाई और उसे कुत्तों से बचाया । मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरण को अपने कब्जे में लिया और थाने लाकर पशु चिकित्सक से उसका उपचार कराया इसके बाद घायल हिरण को वन विभाग को सौंप दिया गया उल्लेखनीय है कि जिले में बड़ी संख्या में हिरण पाए जाते हैं।