एडकॉन कंपनी की लापरवाही से सडक दुर्घटना में अभियंता की मौत, एमपीआरडीसी विभाग है निर्माण एजेन्सी

Bulletin 2021-02-02

Views 5

एडकॉन कंपनी की लापरवाही से सडक दुर्घटना में अभियंता की मौत एमपीआरडीसी विभाग है निर्माण एजेन्सी। बिना बैरीकेट्स हो रहा था मरमम्त अनूपपुर चचाई-अनूपपुर मुख्य मार्ग में मेडियारास स्थित पेट्रोल पंप के समीप सडक का मरम्मत कार्य किया जा रहा था। जहां न तो कोई संकेतिक बार्ड लगाये गये थे और न ही मार्ग को अवरूद्व कर सडक का निर्माण किया जा रहा था, रात्रि लगभग 7 बजे चचाई पॉवर प्लांट से डियुटी कर लौट रहे इंजीनियर अभिषेक अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी जैतहरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सडक की मरस्मत कर रहे निर्माण एजेन्सी की लापरवाही के कारण आज एक युवा विद्युत कर्मी की मौत असमय ही हो गया। मुख्य मार्ग की मरम्मत कर रहे निर्माण कंपनी के द्वारा सडक को न तो अवरूद्व किया गया और न ही किसी तरह के संकेतिक बोर्ड लगाया गया था। कार्य को शाम होते ही अधूरा छोड मशीन सहित कार्यरत सभी लोग वहां से चले गये थे, मृतक जब जैतहरी से चचाई ड्युटी के लिये गया था तो वह मार्ग पूर्णत: सही था। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS