आगरा। फतेहपुर सीकरी में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 44 बर्षीय किसान की मौत। कल खेत में पानी लगाते टाइम लगा था किसान को करंट। किसान की उपचार के दौरान हुई मौत। बिजली विभाग के लापरवाही से काटे हुए कनेक्शन का तार खेत में गिरने से किसान की हुई मौत। किसान की मौत से ग्रामीणों का हंगामा, मदनपुरा विजली घर पर मृतक के शव को रखकर ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की।