बिहार के नरकटियागंड में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। जहां एक बैल की करंट लगने से मौत हो गई। नरकटियागंज शिकारपुर का किसान नरकटियागंज में गेहूं बेचकर बैलगाड़ी से अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में पानी में बिजली का तार टूटकर गिरा था, जिसके चपेट में आने से बैल की मौत हो गई वहीं किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई। बिजली विभाग के इस लापरवाही के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने कार्रवाई की मांग करते हुए बैल का आर्थिक मुआवजा मुहैया कराने की गुहार लगाई। बताया जाता है कि बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार को बदला जा रहा था लेकिन रात की वजह से बिजली विभाग अधूरा कार्य कर छोड़ कर चले गए थे। और किसान इस हादसे का शिकार हुआ।