मौत का पर्याय बनी पत्थर खदाने, खनिज विभाग की लापरवाही से गई वृद्ध की जान

Bulletin 2021-01-26

Views 5

 घटना ग्राम पंचायत हर्राटोला खाईनुमा बिना फैंसिंग पत्थर खदान की हैं। राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत तकरीबन 4 किमी दूर ग्राम पंचायत हर्राटोला के 65 वर्षीय गुलाबदास पिता षिवरतन प्रसाद चंद्रवंशी गुरुवार की सुबह 8 बजे घर से किसी कार्य के लिये निकले और वापिस नही आये पहले तो जानपहचान सहित परिजनों ने गुलाबदास के लौटने का इंतजार किया किन्तु सुक्रवार की सुबह तक जब पता न चला तब पता तलासी मे गांव के अन्य लोग सहित परिजन जुट गये। गांव से कुछ ही दूरी पर क्रेशर जिसके संचालक घनश्याम ठाकुर नांमक व्यक्ति को बताया गया के स्वीकृत पत्थर खदान के किनारे कुछ कपड़े दिखाई दिये। जान पहचान वालो ने रखे उन कपड़ों की पहचान करते हुये आपस मे चर्चा की और बातों के दौरान गुलाबदास के कपड़े होना पाया। सुक्रवार की शाम करीब 2 बजे ग्रामीण द्वारा जानकारी थाना पुलिस राजेन्द्रग्राम को दी गई। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से कहा गया कि महज सक के आधार पर किसी व्यक्ति के डूब जाने की बात पर रिपोर्ट दर्ज नही किया जायेगा। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS